विशेषता

विशेषता

पौधे
झाड़ियां
और फिर
पेड़
एक दूसरे से होड़ करते
आसमान को छूते
इतराते- इठलाते
पवन संग लहराते
आंधियों को ठसलाते
बौने नजर आते
झाड़ियां
और
पौधे
बगिया में लग
गमलों में सज
घरों के अंदर
और बाहर भी
किसी से कम नहीं हम
भाव जताते
सबकी अपनी-अपनी
है उपयोगिता
बड़े-छोटे की नहीं
कोई प्रतियोगिता
जीवंत सृष्टि की
है यही विशेषता।।